ये बात सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के भगवान हैं लेकिन आम जिंदगी में उन्हें भी लोगों ने ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा. दरअसल सचिन तेंदुलकर एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ-साथ राज्य सभा के सदस्य भी हैं और इसी के चलते उन्होंने 8 अगस्त को पहली बार राज्य सभा में कदम रखा. अब ट्विटर पर जनता ऐसे मौके के इंतज़ार में रहती है जब किसी बड़ी हस्ती को ट्रोल करने का मौका मिले. सचिन तेंदुलकर को राज्य सभा में देखने के बाद लोगों ने उन्हें जनकर ट्रोल किया है और ट्विटर पर वो काफी देर तक ट्रेंड भी होते रहे.

देखिये सचिन तेंदुलकर की राज्य सभा में बैठे हुए की एक तस्वीर !

अब लोगों ने सचिन तेंदुलकर की इस फोटो को देखने के बाद जमकर उनका मजाक बनाया, देखिये लोगों ने क्या-क्या मजेदार ट्वीट किये !
आपको बता दें सचिन तेंदुलकर वहां पूरे question ऑवर में मौजूद रहे और बड़े ही ध्यान से सब सुनते दिखे !