दीपावाली के दिन वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं द्वारा भगवान राम की आरती उतारने की बात सामने आने पर सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद ने उन्हें इस्लाम से बाहर निकाल दिया था. अब कांग्रेस के एक बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री को भी भगवान राम की आरती उतारने के बाद इन्हें भी बंद ने इस्लाम से बाहर कर दिया है. अपने फतवे और कट्टर इस्लाम को लेकर अक्सर यह देवबंद विवादों में रहता है. अब एक बार फिर एक मुस्लिम नेता को भगवान राम की आरती करने पर इस्लाम से बाहर कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कानून मंत्री और फर्रुखाबाद से सांसद सलमान खुर्शीद को इस्लाम से बाहर कर दिया गया है. आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खुर्शीद भगवान राम की आरती करते हुए दिखाई दे रहे है.इसी के बाद ही देवबंद ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ कदम उठाते हुए उन्हें इस्लाम से बाहर करने का फरमान सुना दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संभल के क्लिक महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सलमान खुर्शीद ने भगवान राम की आरती की थी. वहीँ जब यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से देवबंद के उलेमा मुफ्ती तारिक क़ासमी तक पहुंची तो उन्होंने खुर्शीद को तौबा करने की हिदायत दे डाली. उनका कहना है कि इस्लाम में किसी और की इबादत नही की जा सकती है अगर कोई ऐसा करता है तो इसे इस्लाम के विरुद्ध माना जाएगा और उसे इस्लाम से बाहर कर दिया जाएगा.

गौरतलब हो कि ये वही देवबंद है जो दीपावली पर वाराणसी में भगवान राम की आरती करने पर मुस्लिम महिलाओं को इस्लाम से बाहर कर दिया था. इसी देवबंद ने फतवा जारी करके कहा था कि सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाएं फोटो अपलोड ना करें.