बॉलीवुड स्टारकिड के डेब्यू का सिलसिला इंडस्ट्री में जारी रहता है. फ़िल्मी सितारों के बच्चे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए इंडस्ट्री में आ रहे हैं. जहान्वी और सारा अली खान के बाद बॉलीवुड के प्रसिद्ध विलन अमरीश पुरी के पोते बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वाले है. अमरीश पुरी के पोते अपने दादा की तरह बॉलीवुड में अपना नाम बना पाएंगे या नहीं ये तो समय ही बतायेगा.

स्वर्गीय अमरीश पूरी के पोते वर्धन पुरी 90 थियेटर करने के बार फिल्म ‘पागल’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.

अमरीश पुरी बॉलीवुड से बड़े एक्टर में एक हैं जिन्होंने कई किरदार निभाए लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें विलेन के तौर पर याद किया जाता है.

29 साल के वर्धन ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर थिएटर में सक्रिय रहे. फिल्म ‘पागल’ में वर्धन के साथ शिवालिया ओबरॉय नजर आएंगी और इनके लिए ये फिल्म जयंतीलाल गडा बना रहे हैं.

दादा की विरासत का बोझ उनके ऊपर जरूर होगा कि इसे वे आगे बढ़ाएं. वर्धन सोशल मीडया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.