उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना से एक खबर सामने आई है जहाँ एक मछली ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रखा है. बड़ी संख्या में लोग इस मछली को देखने जा रहे हैं. लोगों ने इस मछली को खरीदने के लिए 5 लाख रूपये कीमत भी लगा दी है. आपको बता दें इस मछली के पेट पर अल्लाह लिखा हुआ है, इसी वजह से ये मछली चर्चा में है.
कैराना में मछली पालने वाले शबाब अहमद इस मछली को करीब आठ महींने से अपने एक्वेरियम में पाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि जैसे जैसे मछली बड़ी हो रही है उसके पेट पर पीले रंग से अ’ल्लाह’ लिखा हुआ नज़र आने लगा. शादाब का कहना है जब से ये मछली उनके घर में आई है तब से काफी तरक्की हुई है.

शबाब ने बताया कि ‘शामली के हाजी राशिद खान ने इस मछली की 5 लाख रुपये कीमत लगाई है। हालांकि मैं अभी और ज्यादा कीमत लगाए जाने का इंतजार कर रहा हूं।’ शबाब कैराना के मोहल्ला आलकला में रहते हैं और इस अनोखी मछली को दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह लिखी मछली कुदरत का करिश्मा है.