नई दिल्ली: सुरक्षाबलों की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है की नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है. सूत्रों के मुताबिक पीओके (PoK) में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड में जनवरी और फरवरी के महीने में भारी गिरावट आई है. भारतीय खुफिया एजेंसी (Intelligence Agency) लगातार LOC पर सर्विलांस के काम में जुटी हैं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से भारतीय सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. वहीं ऑपरेशन ऑलआउट में लगातार आतंकवादियों का सफाया किया गया है.
सिर्फ 43 आतंकी बचे!
इस साल जनवरी के महीने में 108 आतंकवादियों का मूवमेंट नोटिस किया गया था. रिपोर्ट ये भी है कि आतंकी अब उन लॉन्चपैड पर आने से कतरा रहे हैं, जहां आकर वो अक्सर घुसपैठ करने की कोशिश करते थे. सेना के सूत्रों के मुताबिक 43 आतंकी जो इस वक्त लॉन्चपैड पर बचे हैं, उसमें जम्मू बॉर्डर के नजदीक बने लॉन्चपैड पर 28 वहीं कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के सामने सक्रिय लॉन्चपैड पर गिनती के सिर्फ 15 आतंकवादी बचे हैं.
वहीं पिछले साल दिसंबर, 2020 की बात करें तो 225 आतंकी LoC के लॉन्चपैड पर नोटिस किए गए थे.
Bharti News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें Bharti न्यूज़ ऐप.