दुनियाभर में इन दिनों कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है। लोगों में इस महामारी का ख़ौफ़ बना हुआ है। पूरी दुनिया के लोग कोरोना वायरस से बचने की कोशिश कर रही है। बात करें पूरी दुनिया की तो अभी तक कोरोना वायरस से 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इस महामारी से १२ लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. आम लोगों के साथ फ़िल्म औत टीवी इंडस्ट्री भी इस वायरस से बचने के लिए कई तरीक़े अपना रहे हैं।सोशल मीडिया पर एक ऐक्ट्रेस की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो कोरोना वायरस से बचने के लिए अजीबोग़रीब तरीक़ा अपनाते हुए नज़र आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
टीवी से लेकर फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग वीडियो बनकर घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच ऐक्ट्रेस शेफाली शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। गुरुवार को शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका चेहरा प्लास्टिक से ढका हुआ है और वह कोरोना से बचने के उपाए लोगों को देती नजर आ रही हैं. वह लोगों से घर के अंदर रहने की सलाह दे रही हैं. कोरोना का खौफ शेफाली के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. शेफाली शाह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था, ‘कोरोना वायरस का साइकिल तोड़ने के लिए यह 21 दिन जरूरी हैं. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह ही समझें.’