देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे में अब वो लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं जिन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है। कोरोना संक्रमण एक से दूसरे में और दूसरे से दर्जनों में फैलने वाली बीमारी है. कोरोना वायरस की चपेट में आए व्यक्ति की एक गलती से दर्जनों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण कितना बड़ा खतरा है, लोग ये बात समझ नहीं रहे हैं.

भारत ने कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 900 के पार चली गई है और इस वायरस से अभी तक 20 लोगों की जान गई है. कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है। देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन का आज चौथा दिन है लेकिन फिर भी मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है।
केरल में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें, केरल में कोरोना की वजह से अब तक एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी. वहीं मध्य प्रदेश में एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. वो कमलनाथ की बतौर सीएम आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे. पत्रकार की बेटी लंदन से लौटी थी, जिन्हें क्वारनटीन रहने को कहा गया था. इसके बावजूद पत्रकार ने नियमों की अनदेखी की. बाद में पत्रकार और उनकी बेटी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से अब पूर्व सीएम कमलनाथ भी क्वारनटीन हो गए हैं.

देश के कई हिस्सों में मजदूरों का पलायन चिंता का सबब बन गया है. मजदूर पैदल ही अपने परिवार के साथ गृह राज्य लौट रहे हैं. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें मांग की गई है कि कोर्ट प्रशासन को आदेश दे कि इन लोंगों को हर जगह शेल्टर होम में रखकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.