भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की अटकलें 2019 के विश्व कप के बाद से लगाई जा रही है. धोनी ने सेमीफाइनल में हार के बाद से क्रिकेट से दुरी बना ली है. संन्यास के कयास लगाने के बाद बी धोनी अपने रिटायरमेंट के फैसले पर चुप्पी साध रखे हैं. इसी बीच होनी के बचपन के कोच केशव ने माही के क्रिकेट से संस्यास को लेकर खुलासा किया है.

धोनी के स्कूल के दिनों के रहे कोच केशव बनर्जीमें धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि माही अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे जिसके बाद ही वो कुछ फैसला लेंगे.

एमएस के कोच ने टीम प्रबंधन को सलाह देते हुए कहा कि धोनी की वापसी से ज्यादा अहम है कि नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए. धोनी के कोच को विश्वास है कि वो जल्दी ही वापसी करेंगे लेकिन अभी उन्हें आराम की जरुरत है.