भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए भारत में लॉकडाउन किया है। जैसे ही लॉक डाउन की घोषणा हुई लोगों में हलचल मच गयी। लोग घर का ज़रूरी समान लेने के लिए दुकानों पर भीड़ इक्कठी कर रहे हैं जिसके चलते लॉक डाउन के दूसरे दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है।

21 दिन के लॉक डाउन के पहले ही दिन लोगों ने बाज़ार में भीड़ लगा दी। दिल्ली सरकार ने कोरोना के प्रकोप को बढ़ता देख बड़ा ऐलान किया है। लॉकडाउन के दूसरे दिन दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में जरूरी चीजों की दुकानों और फैक्टरियों को 24 घंटे काम करने की मंजूरी है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि दुकानों पर भीड़ जमा ना हो।

भारत में कोरोना वायरस ने अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है ।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह दिए गए अपडेट के अनुसार भारत में कोराना वायरस के अब तक 649 मामले की पुष्टि हुई है, जिनमें 602 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं.