दिवाली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लिए बहुत महत्व रखता है. दिवाली खुशियों का त्यौहार है. इस दिन घर में माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है और दिए जलाये जाते हैं. ऐसा कहा जाता है इस दिन माँ लक्ष्मी घरों में प्रवेश करती हैं. मान्यताओं के अनुसार इस दिन माँ लक्ष्मी लोगों पर अपनी कृपा बरसाती है.

शास्त्रों में कुछ ऐसी चीज़े बताई गयी हैं जिन्हें दिवाली के दिखन बहुत शुभ माना जाता है. आज हम आपको कुछ चीज़े बता रहे हैं जन्हें दिवाली की रात दिखने से आपकी किस्मत चमक जाएगी.
ये हैं वो चीज़े
- वैसे तो किसी न किसी दिन घर में छिपकली दिख जाती है लेकिन दिवाली की रात छिपकली दिख जाए तो बहुत शुभ माना जाता है. दिवाली पर छिपकली का दिखना भाग्योदय होने का संकेत देती है.
- दिवाली के दिन उल्लू का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. उल्लू माँ लक्ष्मी का वाहन है.

- दिवाली के दिन घर में अगर बिल्ली आती है तो बहुत शुभ होता है. बिल्ली के घर में आने से पैसों में वृद्धि होती है.
- अगर दिवाली के दिन आपको रस्ते पैसे गिरे हुए मिले तो उसे उठा लें ये शुभ होता है.
- किन्नर का दिखना भी शुभ होता है और अगर वो इन्नर आपको पैसे दे तो और भी अच्छा होता है.