कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहरोम मचा रखा है। दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस से हज़ारों मौत हो चुकी हैं। हाल ही में स्पेन की राजकुमारी ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण में आकर दम तोड़ दिया। भारत में भी कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कोरोना वायरस की चपेट में एक और दिग्गज आ गया। फ्रांस के पूर्व मंत्री पैट्रिक डेविडजियन का रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया.

पैट्रिक 75 साल के थे और वो यूरोप के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं महामारी से प्रभावित हूं. थका हूं, लेकिन स्थिर हूं. Hauts-de-Seine काउंसिल के अध्यक्ष रहे पैट्रिक बुधवार से अस्पताल में थे.
पैट्रिक को इससे पहले उनकी मेडिकल कंडीशन में कोई दिक्कत नहीं थी. डॉक्टरों ने उन्हें कृत्रिम कोमा में रखने का फैसला किया, लेकिन वह जीवित नहीं रह सके. परिवार वालों के अनुसार उनकी तबियत शनिवार को बिगड़ी थी.
बता दें कि कोरोना वायरस ने दुनियाभर के देशों को हिलाकर रख दिया है. इससे पैदा हुए संकट से निपटने की कोशिशें जारी हैं. इस कड़ी में फ्रांस ने कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन की समय अवधि 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दी है, ताकि वहां की स्वास्थ्य प्रणाली पर ज्यादा बोझ ना पड़े.

फ्रांस के पूर्वी भाग में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर है. अब ये महामारी उत्तरी Hautes-de-France और अन्य क्षेत्रों में फैल रही है. फ्रांस में अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.