कोरोना संकट जिससे आज पूरा संसार तबाह हैं, उस वायरस के निकलने का केंद्र चीन का एक शहर वुहान जिसने पूरे विश्व के देशों के नाक में दम कर रखा हैं. उस वायरस के बारे में कहा जाता हैं कि ये वायरस किसी जीव जंतु से नहीं बल्कि वुहान के ही एक लैब से निकलकर लोगों में फैला हैं. आपको बता दें दिल्ली में स्तिथि ऐसी नहीं हैं कि लोग अपने घरों से निकले. ऐसे में बैंक से पैसा निकालने गये लोग के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख उनके होश उड़ गये. आइये आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी बात.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक एटीएम में कैश निकालने गए लोगों की चीख निकल गई। गाजियाबाद के गोविंदपुरी स्थित ICICI बैंक के ATM में कैश निकालने पहुंचे शख्स ने जैसे ही एटीएम मशीन रूम का दरवाजा खोला उसकी नजर मशीन के पास रेंग रहे 7 फीट लंबे सांप पर गई। सांप को देखते ही वो चिला उठा, फिर क्या था, वहां अफरा-तफरी मच गई। एटीएम के बाहर तैनात गार्ड से फौरन ATM का दरवाजा बंद कर दिया। कई घंटों तक सांप एटीएम के भीतर तांडव मचाता रहा। इसके बाद वो एटीएम मशीन के भीतर घुस गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरस हो रहा है।

एटीएम के बाहर खड़े लोगों के सांप का वीडियो भी बनाया। सांप काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। फिर अचानक वो एटीएम मशीन के ऊपर चढ़ गया और मशीन के भीतर घुस गया। हालांकि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन 7 फीट लंबे सांप को एटीएम मशीन के भीतर घुसते देख लोगों की चीख निकल गई। जानकारी के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद सांप को एटीएम से निकाला गया। लोगों ने वन्यजीव रक्षक टीम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सांप का रेस्क्यू कर टीम उसे अपने साथ ले गई।
लॉकडाउन की वजह से देश बंद है। लोगों की आवाजाही प्रभावित है। गाड़ियां, बाजार, ऑफिस, स्कूल सब बंद हैं। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में सांप निकलने की खबरें आ रही हैं। हरियाणा, राजस्थान और झारखंड से ऐसी कई खबरें आई हैं, जहां लोगों के घरों में सांप घुस गए हैं। वहीं हाथी, शेर, चीतें तक जंगलों से बाहर निकल रहे हैं। वन्य विभाग ने भी जंगल के पास स्थित इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है।