दिवाली पर बड़ी बड़ी कंपनी अपने ग्रहकों को उपहार देती हैं और वहीँ रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले ही अपने यूज़र्स को बड़ा झटका दिया है. जियो ग्रहकों से फ्री कॉल का बहुत लुफ्त उठा लिया लेकिन आपको बता दें अब Jio के ग्राहकों को फोन पर बात करने के लिए पैसे देने होंगे. जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना है.

कंपनी के एक बयान के अनुसार किसी दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर बात करने के लिए jio यूज़र्स को 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे. बता दें पहले की तरह जियो से जियो नेटवर्क पर कालिंग फ्

कंपनी ने बयान में कहा कि ‘जब तक किसी कंपनी को अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में भुगतान करना होगा, तब तक उपभोक्ताओं से यह शुल्क लिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि जियो के फोन या लैंडलाइन पर कॉल करने पर शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही व्हाट्सऐप और फेसटाइम समेत इस तरह के अन्य मंचों से किए गए फोन कॉल पर भी शुल्क नहीं लगेगा. सभी नेटवर्क के इनकमिंग फोन नि:शुल्क रहेंगे.’
कंपनी पहली बार अपने ग्रहकों से कॉल का शुल्क लेने वाली है. अभी तक जियो के ग्रहकों को केवल डेटा का शुल्क देना होता था.