बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का दो साल की लंबी बीमारी के बाद 30 अप्रैल को निधन हो गया है. ऋषि कपूर ने लाखों दिलों पर राज किया। बॉलीवुड में उन्हें रोमांस किंग के नाम से जाना जाता था. भारतीय कलाकारों से लेकर पाकिस्तानी कलाकारों तक ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी।फ़िल्म जगत के लोग उन्हें याद कर काफ़ी भावुक हो रहे हैं. बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर सोमवार की रात अपने कजन रणबीर कपूर के घर के बाहर देखी गईं.

उन्होंने अपनी आंटी नीतू कपूर और कजन रणबीर कपूर से मुलाकात की. मुलाकात के लिए घर में जाते हुए करीना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. करीना कपूर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये उस वक्त की तस्वीर है जब करीना अपने कजन और आंटी के घर जा रही थीं. रणबीर कपूर और नीतू कपूर के घर के बाहर करीना को स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाए रखा था. इसके अलावा सफेद-काली धारीदार शर्ट पहने हुए थीं. इस ड्रेस में करीना कपूर काफी निराश नजर आ रही हैं.
कजन, आंटी के घर जाते हुईं स्पॉट
दो साल की लंबी बीमारी के बाद 30 अप्रैल को अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया था. लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चंद लोगों को ही इजाजत थी. करीना उन चंद रिश्तेदारों में शामिल थीं जिन्होंने ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रहीं. उनका अस्थि कलश मुंबई के बाणगंगा टैंक में विसर्जित कर दिया गया. उससे पहले कपूर परिवार के घर पर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।