देश में कोरोना वायरस में मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं।देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के मामले बढ़कर 10,000 के पार पहुंच गए हैं। बता दें, दिल्ली में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 160 तक पहुंच गई है, लेकिन मौत के आंकड़े छुपाने पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरा फंस गए है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आँकड़े छुपाने को लेकर घेरा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर कोविड-19 से मौत के आंकड़ें छिपाने का आरोप लगाया है।
कपिल मिश्रा ने एक ग्राफ शेयर करते हुए एक ट्वीट में लिखा- ‘दिल्ली में कोरोना मौतों का सरकारी ग्राफ। केजरीवाल सरकार कोरोना मौतों का सच बताना बंद कर चुकी थी। हमने झूठ उजागर किया तो ग्राफ अचानक ऊपर. अभी भी 75% मौतें छिपाई हुई हैं।’
Graph of Corona Deaths in Delhi
Govt suddenly started reporting deaths after our campaign to expose truth
दिल्ली में कोरोना मौतों का सरकारी ग्राफ
केजरीवाल सरकार कोरोना मौतों का सच बताना बंद कर चुकी थी
हमने झूठ उजागर किया तो ग्राफ अचानक ऊपर
अभी भी 75% मौतें छिपाई हुई हैं pic.twitter.com/hXkeMLVkiY
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 18, 2020
बता दें कि भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 96,000 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार , देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है।