ये बात तो हर कोई जनता है कि केला सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। पाचन तंत्र दुरुस्त करने के लिए और शरीर का वजन बढ़ाने के लिए लोग केले खाते हैं. केले के सेवन करने से बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते होंगे कि केले के छिलके भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. आज हम आपको केले के छिलके के कुछ फायदे बता रहे हैं. केले के छिलके कई रोग खत्म करने में मददगार है .

केले के छिलके के फायदे…
- केले में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाए जाते हैं जो मस्सों से निजात पाने में कारगर साबित होता है. चेहरे के मस्सों को खत्म करने के लिए रात भर मस्से पर केले के छिलके का टुकड़ा लगा कर रखें. इससे आपको मस्सों से छुटकारा मिल जायेगा.
- चेहरे से मुहांसे के समस्या खत्म करने के लिए केले के छिलकों को पीसकर उसमे आधा चम्मच शहद और हल्दी मिलाकर लगाये. इस नुस्खे को 3-4 बार करने से मुहांसों से छुटकारा मिल जाएगा.

- केले के सफ़ेद रेशों को निकालकर उसमे एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से आँखों के काले गहरे खत्म हो जाते हैं. अगर आपकी आँखों के लिए काले घेरे है तो इस नुस्खे को जरुर अपनाये.