बॉलीवुड की बेबाक़ ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके बेख़ौफ़ बयान के लिए जाना जाता है। कंगना हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। कंगना एक ऐसी ऐक्ट्रेस है जो अपने विचरों को सबके सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। कंगना अपनी लाइफ़ के बारे में भी खुलकर बोलती हैं। इस समय देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और इसी बीच कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ़ का बड़ा ख़ुलासा किया है।

कंगना रनौत इस वीडियो में कहती हैं, ‘नवरात्रि की पांचवें दिन की शुभकामनाएं. बोर हो रहेंगे न आप लोग. इस माहौल में कई तो रो भी रहे होंगे, लेकिन ये वक्त बुरा नहीं है, बुरे वक्त को कभी बुरा मत समझना. असल में बुरा वक्त ही अच्छा होता है. बहुत सारे कलाकार हैं जो यह नहीं कह सकते कि मैं अपनी एचिवमेंट से खुश हूं, लेकिन मैं कह सकती हूं. यह बड़ी एचिवमेंट है.’ बता दें, कंगना रनौत का वीडियो उनकी बहन रंगोली चंदेल ने शेयर किया है.

कंगना रनौत अपने सफर के बारे में आगे कहती हैं, ‘जब मैं 15-16 साल की थी तो घर से भाग गई थी. मुझे ऐसा लगता था कि मैं हाथ ऊपर उठाकर तारे तोड़ लूंगी. घर से भागने के एक दो साल बाद मैं फिल्म स्टार थी और ड्रग की एडिक्ट हो गई थी. मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड हो रहे थे और मैं ऐसे लोगों के बीच फंस चुकी थी कि मुझे मौत ही वहां से निकाल सकती थी. तभी मेरी लाइफ में मेरे एक दोस्त आए जो स्ट्रगल कर रहे थे वो फाइट मास्टर थे. उन्होंने मुझे योगा करारा शुरू किया. एक दिन उन्होंने कहा आंखे बंद करो, मैंने जैसे ही आंखें बंद की मुझे रोना आने लगा. यह देख वो हैरान हो गए. उन्होंने कहा आंख बंद नहीं कर सकती तो फिर मेडिटेशन कैसे करेगी. बाद में उन्होंने एक किताब दी. बाद में मैने विवेकानंद जी को अपना गुरू मान लिया. और उन्हीं की गाइडेंस में मैंने खुद को संवारा.’ कंगना रनौत ने COVID-19 महामारी को ‘संभावित जैविक युद्ध’ कहा है.