शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी ऐसे भगवान् हैं जो थोड़ी ही पूजा पाठ से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा जाता है क्यूंकि विपति में इनका जाप करने से परेशानियाँ दूर होती हैं. पुराणों के अनुसार हनुमान जी को खुश करने के लिए शनिवार और मंगलवार का दिन बेहद ख़ास माना जाता है. शास्त्रों में कुछ ऐसे काम बताए गये हैं जिन्हें भूलकर भी शनिवार और मंगलवार को नहीं करना चाहिए नहीं तो हो जाता है सर्वनाश. आज हम आपको कुछ ऐसे काम बता रहे हैं जिन्हें आप भूलकर भी शनिवार और मंगलवार को मत करना.

भूलकर भी ना करें ये काम…
- भूलकर भी मंगलवार और शनिवार के दिन काले या सफेद कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा न करें. ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता. हनुमान जी को केसरिया या लाल रंग पसंद है. इसलिये हनुमानजी की पूजा के समय केसरिया या लाल रंग के ही वस्त्र पहने.
- मंगलवार को हनुमान जी के व्रत में भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.

- अगर आप मंगलवार और शनिवार को व्रत रखते है तो हनुमान मंदिर जाकर बंजरगबली के दर्शन जरूर करें, बिना दर्शन के व्रत करने से पूजा का फल प्राप्त नहीं होता.
- मंगलवार और शनिवार के दिन भूलकर भी मांस और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.