आप लोगों ने अक्सर घरों के बाहर या फिर गाड़ी पर निम्बू मिर्ची लटकते हुए देखा होगा। हमारे देश में इसका बहुत ज़्यादा प्रचलन हैं. यंहा ऐसा माना जाता है की अगर घर के दरवाज़े के बाहर निम्बू और मिर्ची लटका दी जाए तो उस जगह कभी कोई भूत -पिसाच नहीं आता हैं. इस चीज़ का अन्धविश्वास देश के हर कोने- कोने में है. लेकिन क्या आप लोगों इसकी सच्चाई पता हैं. क्या आप जानते है की निम्बू मिर्च लटकाना का एक वैज्ञानिक राज़ भी हैं. आप में शायद ही किसी को इस बारे में पता हो। इसीलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं.

आपको बता दें, की इस निम्बू मिर्च को लगाने के पीछे एक बहुत बड़ा वैज्ञानिक लाभ हैं. पहले के जामाने में कच्ची सड़के हुआ करती थी. उस वक़्त गाड़ियां नहीं हुआ करती थी तो लोग बैलगाड़ी या घोड़ागाड़ी से जाया करते थे. तब ये लोग उसपर ये निम्बू मिर्च लटका लिया करते थे, पर क्या आपको पता है इसके पीछे दो वजहें हैं. पहली वजह ये है की अगर किसी को रास्ते में पानी पीने को न मिले तो वो उस निम्बू को निचोड़ के उसका रस पी सकते हैं. और दूसरी वजह ये है कि अगर किसी जंगल के रास्ते पर ज़हीरला सांप तो नहीं है ये पता लगाने के लिए मिर्ची बहुत काम आती हैं. यानी की अगर किसी को सांप काट ले तो मिर्ची खाने से अगर जुबां पर कोई सनसनाहट होती है तो उससे पता चल जाता है की वो सांप ज़हर वाला था. अब आपको इसके पीछे छुपे वैज्ञानिक कारण के बारे में बताते हैं.

ये है वैज्ञानिक कारण
आइए अब इसके पीछे छुपे वैज्ञानिक कारण के बारे में जानते हैं. बता दें, की विज्ञान में ऐसा बताया गया है कि घर या गाड़ी में निम्बू मिर्ची लगाना बहुत ही लाभकारी हैं. इसकी असल वजह है की निम्बू और मिर्ची दोनों में विटामिन सी होता हैं. क्युकी नींबू और मिर्च दोनों में ही विटामिन सी और अन्य मिनरल तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. ऐसे में जब इन दोनों के बिच में धागा डाला जाता हैं तो वो इनके अंदर से सारे विटामिन को सोख लेता हैं. इसके बाद ये विटामिन हवा के ज़रिये पूरे बाहर के वातावरण में घुल जाता हैं. सांस लेते वक़्त ये हमारी बॉडी में चला जाता हैं. जो की काफी लाभकारी होता हैं.

लेकिन भारत में लोगों ने इसे अंधविश्वास बना रखा है और जादू- टोना या नज़र उतारने के लिए इस्तेमाल करते हैं जो की गलत हैं. इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण सिर्फ ये ही बताता है की ऐसे नींबू मिर्ची लगाना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता हैं.