इस समय भारत में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इस समय किसी को भी बेवजह सड़क पर घूमना मना है लेकिन फिर भी कुछ लोग सड़कों पर घूमने से बाज़ नहीं आ रहे। सरकार ने फ़ालतू में घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस अलग-अलग तरीक़े अपना रही है। पुलिस का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रही है जिसमें वो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ कुछ ऐसा करती नज़र आ रही है जिसे देखकर आप ख़ुश हो जाएँगे।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती कर रही है. जिससे लोग शर्मिंदगी मेहसूस कर रहे हैं. इस वीडियो में दो लड़कों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया जिसके बाद पुलिस ने उनकी आरती की जिसके बाद लड़कों ने शर्म के मारे हाथ जोड़ लिए. लोगों ने पुलिस के इस नए तरीक़े को काफ़ी पसंद किया।
Police that works and entertains too. Awesome 😍 pic.twitter.com/P5UiaciIv6
— Sapna Madan ❄️Care4Animals❄️ (@sapnamadan) March 29, 2020
इस वीडियो को सपना मदन नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसके अब तक करीब 4 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1071 मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 100 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं.