सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भले ही बॉलीवुड से कोई ताल्लुक नहीं रखती है लेकिन वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सारा के फिल्मों में आने को लेकर हेमशा चर्चा चलती रहती है. कुछ समय पहले सारा एक सिरफिरे आशिक की वजह से चर्च में छाई रही थी. दरअसल एक सिरफिरा आशिक उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गया था.

पुरे मीडिया समेत सचिन के फैन्स भी उस समय उस समय सक्ते में आ गये जब सचिन की बेटी सारा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. आपको बता दें पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले से देवकुमार मैती नाम का एक सिरफिरा लड़का सारा को कॉल करके परेशान करने लगा था. सारा तेंदुलकर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के फोन और उसकी लोकेशन को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार किया था, उसके बाद पूरा मामला सामने आया.

सारा को कॉल करके परेशान करने के आरोप में देवकुमार को गिरफ्तार किया गया. होश तो तब उड़ जब पुलिस ने इस सिरफिरी आशिक से पूछताछ करना शुरू किया. आरोपी ने सारा के घर लगभग 20 बार कॉल किया और सारा की बारे में बहुत उल्टा सीधा बोला. ये ही नहीं इस शख्स ने सारा को किडनैप करने की धमकी भी दे डाली. पुलिस की पूछताछ में इस शख्स ने ऐसे -ऐसे खुलासे किये जिसे सुनकर सबके होश उड़ गये.

आरोपी देवकुमार ने बताया कि उसने सारा को मैच के दौरान देखा था और सारा को देखते ही उसे सारा से पहली ही नज़र में प्यार हो गया था. पुलिस को पूछताछ में आरोपी के घर एक डायरी मिली जिसमे इस सिरफिरे आशिक ने सचिन की बेटी का नाम अपनी पत्नी के रूप में लिखा हुआ था.