सलमान खान ने अपना 54वां जन्मदिन मना चुके हैं और इस मौके पर उनकी बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा ने उन्हें सबसे प्यारा तोहफा देने की सोची. आपको बता दें की अर्पिता ने आज के ही दिन अपनी C Section डिलीवरी के बाद एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. आइये जानते है सलमान खान की भांजी का नाम क्या हैं और कैसे रखा गया. आइये देखते सलमान और उनकी भांजी की खूबसूरत तस्वीरें.

सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता के बीच काफी स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अर्पिता अक्सर सलमान खान के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं और अपने दिल के जज्बात बयां करती हैं. सलमान खान भी उन्हें बेहद प्यार करते हैं. वहीं रिपोर्टों के अनुसार, अर्पिता और आयुष ने सलमान के जन्मदिन पर अपने दूसरे बच्चे के आगमन की योजना भी सलमान खान के जन्मदिन के दिन ही बनाई थी.

सलमान की बहन अर्पिता की बेटी का नाम रखा गया है आयत. सलमान खान ने मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए आयत पर बात की. सलमान ने बताया कि सुबह उठते ही सबसे पहले वो तस्वीर देखी. इतनी प्यारी थी, इससे खूबसूरत जन्मदिन का तोहफा और क्या हो सकता था.

आज से 27 दिसंबर के मायने ही बदल गए. सलमान ने ट्विटर पर भी अर्पिता और आयुष को ये तोहफा देने के लिए धन्यवाद दिया. मीडिया से अपनी भांजी के नाम के बारे में बात करते हुए सलमान ने बताया कि उनके परिवार ने दो नाम सोचे थे – सिफारा और आयत. अर्पिता को आयत पसंद आया. सलमान ने आगे बताया हमारे घर में वैसे भी सबके नाम S या A से हैं.

आयत के आने की खुशी में सलमान ने बींग ह्यूमन की सेल को भी दो दिन के लिए बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि अर्पिता के बेटे आहिल के साथ सलमान अपना ज़्यादातर वक्त बिताते हैं क्योंकि उन्हें बच्चों का साथ बेहद पसंद है.