भागदौड़ भरी लाइफ में खुश रहना बहुत्बेह्द जरुरी होता है. लोग खुश रहने के लिए कोई न कोई बहाना ढूँढ़ते रहते है. आज हम आपको खुश करने के लिए कुछ जोक्स पेश कर रहे हैं. इन जोक्स को पढ़कर आपके चहरे पर हंसी आ जाएगी. आइये पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स.

1 लेडीज गारमेंट्स शॉप पर संता को सेल्समेन की नौकरी मिल गई…एक महिला वहां आई और संता से बोली…. अंडरवियर दिखाओ? संता (शर्माते हुए)- आज नहीं पहना, कल दिखाऊं तो चलेगा?…. !!
2. एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी.
एक आदमी ने पूछा- डर नहीं लगता?
औरत बोली – लो, इसमें डरने की क्या बात है! अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई…
आदमी अब कोमा में है!!!

3. पति-पत्नी दिवाली की शॉपिंग लिस्ट बना रहे थे…
पत्नी बोली – सबसे पहले क्या लेना है?
पति – लिखो, सबसे पहले ‘कर्जा’ लेना है…!!!
4. पत्नी (जज से) – मुझे अब इनके साथ नहीं रहना…!
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी!
जज ने पूछा – तुम किस हाल में इन्हें मिली थी…?
पत्नी – विधवा…!!! जज साहब बेहोश!
5.पांडेजी को दस्त लग गए…..
डॉक्टर ने कहा नींबू का इस्तेमाल करो….
दो दिन बाद…. डॉक्टर ने पूछा- अब दस्त कैसे हैं?
पांडेजी- नींबू हटाते ही फिर शुरू हो गये….. डॉक्टर बेहोश…!!!!