सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो में से एक हैं. हाल में सनी ने लोकसभा चुनाव लदा था जिसमे वो जित हांसिल करके सांसद बन गये लेकिन आज भी लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं. ये तो सब जानते हैं सनी देओल की पत्नी मीडिया से दूर रहती हैं उन्हें बहुत ही कम लोगों ने देखा है.

हाल ही में सनी के पत्नी बेटे की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के प्रमोशन के लिए मीडिया के सामने आई थी, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर छा गयी थी. सनी की पत्नी पूजा 35 साल बाद लाइमलाइट में आई हैं. सनी ने बहुत साल तक अपनी शादी को छुपा कर रखा था लेकिन बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री की वजह स उनकी शादी का राज खुल गया था.

इस अभिनेत्री की वजह से खुला राज
बताया जाता है सनी का मिजाज बहुत ही रोमंक्टिक था जिस वजह से उनका अफेयर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ रहा था. जिसमे डिंपल कपाडिया और अमृता सिंह का नाम शामिल है. आपको बता दें अमृत के साथ सनी की शादी की बात हुई थी लेकिन जब जाँच की तो उनके जीवन का सबसे बड़ा राज खुल गया, पता चला सनी पहले से शादी शुदा हैं. सनी की शादी का राज खुलने के बाद अमृता की माँ ने शादी से इनकार कर दिया.

दरअसल अमृता सिंह की माँ को सनी देओल पहले से ही पसंद नहीं थे वो नहीं चाहती थी की उनकी बेटी की शादी उनसे हो लेकिन बेटी की ख़ुशी के लिए वो मान गयी. शादी की बात फाइनल होने से पहले अमृता की माँ ने सनी की जाँच पड़ताल कवाई तो पता चला सनी शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी पूजा लन्दन में रहती हैं. सनी देओल ने शादी के कई सैलून बाद तक अपनी शादी को छुपा कर रखा था.