बस कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला हैं. ऐसे में आप लोग घर में नयी -नयी चीज़े लाते हैं . लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कई सारी चीज़े होती है जो हमारे घर में नकारात्मकता फैलाती हैं. इसीलिए कहा जाता है कि घर में सबकुछ वास्तु के हिसाब से रखना चाहिए. आज हम आपको भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार इन कुछ नकारात्मक वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
1) टूटी-फूटी वस्तुएं : टूटे-फूटे बर्तन, शीशा , इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीरें , फर्नीचर, सोफा, कुर्सी, झाड़ू, मग, कप आदि कोई सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए।

2) नकारात्मक तस्वीरें, मूर्ति : महाभारत युद्ध का चित्र, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, नटराज की मूर्ति और कांटेदार पौधों के चित्र घर में नहीं रखने चाहिए। देवी-देवताओं की फटी हुईं और पुरानी तस्वीरें या फिर खंडित हुईं मूर्तियों को भी पूजा घर में नहीं रखना चाहिए. इसकी जगह आप इसे नदी में प्रवाहित करें.

3)लोहा ,कबाड़ : घर में रखा टूटा -फूटा लोहा, या बाकी कबाड़ के सामान को घर में बिलकुल न रखें.

4) पर्स या तिजोरी : अपने पास फटा हुआ पर्पस या फिर तिजोरी न रखें.
5) टूटी या खुली अलमारी : किताबें को रखने के लिए या या कोई छोटी चीज़ रखने वाली अलमारी को हमेशा बंद रखें.

6) प्लास्टिक का सामान : आजकल हर काम में प्लास्टिक का बहुत इस्तेमाल होता हैं. चाहे वो आटे का डब्बा, रोटी का डब्बा, चम्मच, चाय का डब्बा, पानी की बोतल, मसाले आदि के छोटे-छोटे डब्बे या कई सामान प्लास्टिक के आते हैं। बता दें, कि प्लास्टिक हमारे अंदर की उर्जा को खत्म कर देता हैं.